शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

किशोरीलाल जैन बादल

बादल की कलम से कोरोना वायरस  कोविड  19 
          
        अब कैसे रहकर जीना है
 कोरोना कोरोना कहते गीत बन गया कोरोना
 इससे बचकर रहना है तो हर पल दूरी का होना 
कोरोना कोरोना कहते... 

कामकाज करना भी जरूरी घर से भी जाना होगा 
परिजन का दायित्व हमारा हमको ही करना होगा 
सावधान होकर रहना है   बचना और बचाना है
 जीवन को संघर्ष ही माने   तूफानों से टकराना है
कोरोना कोरोना कहते.... 

कोरोना ऐसी बीमारी    दिखा  रही है महामारी
 शासन और प्रशासन की भी पूर्ण रूप से तैयारी 
जी जान से सेवा कर रहे सबको साथ निभाना है 
खुद निर्भर हम बन कर देखें सुलभ यही पैमाना है
कोरोना कोरोना कहते...

वेद हकीम चिकित्सक अब तक सफल हुए ना है भाई
वैज्ञानिक  विज्ञान विशेषज्ञ    वैक्सीन  भी ना  दे पाई 
घर से निकले दूरी बनाकर मास्क लगाकर चलना है
 हम सब जो भी कार्य करेंगे  निश्चित दूरी रखना है
कोरोना कोरोना कहते... 

पहले जैसी आजादी का समय देख त्यागन  होगा परिस्थितियां बनी देश में   वैसा रहन सहन होगा 
जब तक वैक्सीन वायरस की दुनिया में तैयार नहीं है
तब तक बादल इस भूमि पर सुरक्षित सबको जीना है
कोरोना कोरोना कहते..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वासुदेव अग्रवाल नमन जी द्वारा सवैया विधान

 वासुदेव अग्रवाल नमन तिनसुकिया ने सवैया छंद का विधान बहुत ही सरल तरीके से समझाया है । सवैया छंद विधान सवैया चार चरणों का वार्णिक छंद है जिसक...