शनिवार, 11 जुलाई 2020

किशोरीलाल जैन बादल

बादल की कलम से गजल 
ये शहर तेरा दिल को मेरे भा गया
 चलते चलते कहां से कहां आ गया 

जिंदगानी में फुर्सत नहीं काम से 
ये असर आपका मैं गजल गा गया 

मार्लों दौलत नहीं है किसी काम की 
एक बंजारा मुझको यह समझा गया 

आदमी आदमी से विमुख हो रहा 
वह जमाना गया और यह आ गया 

चांदनी रात का क्या भरोसा करें 
एक घटा आ गई और तँम छा गया 

खूब छाए हैं बादल बरसते भी है 
पेड़ पौधों को सूखा ये क्यों खा गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वासुदेव अग्रवाल नमन जी द्वारा सवैया विधान

 वासुदेव अग्रवाल नमन तिनसुकिया ने सवैया छंद का विधान बहुत ही सरल तरीके से समझाया है । सवैया छंद विधान सवैया चार चरणों का वार्णिक छंद है जिसक...