शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

पुष्पा शर्मा

😡 *घरेलू हिंसा* 😡
घरेलू हिंसा है बड़ा,
सामाजिक अभिशाप।
लॉकडाउन में सबसे ऊपर,
पहुँचा इसका ग्राफ।।

हिंसक होना-हिंसा सहना,
दोनों एक से पाप।
रोज-रोज की सुन घटनाएं,
रुह जाती है काँप।।

चिंतनीय वह क्षण,
हाथ उठाएं बेटी पै बाप।
मेरा तो बस कहना इतना,
सीखो गुस्से को भी पीना।।

स्वीकारो कमियों को अपनी,
मानो लो मेरी बात।
क्षमा शीलता से बढ़कर,
नहीं दूजा सुशिक्षा का माप।।

दिनांक- 10 जुलाई,2020
पुष्पा शर्मा
गोरखी ,ग्वालियर
मध्य प्रदेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वासुदेव अग्रवाल नमन जी द्वारा सवैया विधान

 वासुदेव अग्रवाल नमन तिनसुकिया ने सवैया छंद का विधान बहुत ही सरल तरीके से समझाया है । सवैया छंद विधान सवैया चार चरणों का वार्णिक छंद है जिसक...