शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

धर्म सिंह

प्रकृति का अभिशाप हैं ये
लगता मनुज का पाप हैं ये
आज जगत में हो रहा जो
हमारे पूर्वजों का श्राप हैं ये

कोरोना बनकर जो जगत में छा रहा है
नयन खोलो की तुम्हारा पाप छा रहा हैं
हे मनुज अपने कर्मों को तुम याद कर लो
स्वार्थ के इस जगत  पर नाश छा रहा हैं


अदृश्य होकर नचाये कौन हमको
दिखता नही सताए कौन हमको
अरि खत्म कैसे होगा बताए कौन हमको
अदृश्य शत्रु से बचाये कौन हमको

कोरोना शत्रू बनकर जो आया
जगत में हां हा कार मचाया

शक्ति भारत की सकल जग जानता हैं
लोहा पश्चिम भी सारा हमारा मानता हैं

न बैठे हम कभी हार करके 
ठहर ते हम शत्रू को मार करके 
पुरुष परवल की अग्नि जब जब उठी हैं
शांत होती अरि का संघार करके 

शत्रू के पाँव जब भारत की तरफ बड़े है
वक्ष तान कर हमारे सैनिक खड़े हैं

वीर हमारे वीरता का सार देंगे
पुरुष परवल से ऐसा प्रहार देगे
व्याधि से जगत को तार देंगे
 कोरोना शत्रू को भी मार देंगे

सभी भारत का ही सार गाते हैं
भारत का स्वर्ण श्रगार गाते हैं
वो जो सकल जग को हराते हैं
यहाँ आकर सिकन्दर हार जाते है

 दिशा में घनघोर अंधेरा जो छा रहा हैं
कहदो उससे की नूतन  सबेरा आ रहा हैं 

फिर श्रगार के ही गीत गाएंगे हम
भेट करने तुमसे मीत आएंगे हम
प्यार के स्वप्न फिर से सजाएँगे हम
 कोरोना से धरम जीत जाएंगे हम

धरम सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वासुदेव अग्रवाल नमन जी द्वारा सवैया विधान

 वासुदेव अग्रवाल नमन तिनसुकिया ने सवैया छंद का विधान बहुत ही सरल तरीके से समझाया है । सवैया छंद विधान सवैया चार चरणों का वार्णिक छंद है जिसक...