शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

प्रदीप ध्रुव भोपाली

*चंद अश़आर*
***
*खुद लाचार आइना वो शक्ल क्या दिखाएगा।*
*अंधों के शहर में कैसे वो परचम फहराएगा।*
*
*जिस आइने में मुस्तकिल गर्द का गुबार हो,*
*बाज़ार में वो खुद को कैसे आजमाएगा।*
*
*लाचार आइना बेकार आइना जो हो गया कभी,*
*तारीकियों के गर्त में वो डूब जाएगा।*
*
*ज़िन्दा रहा तो बोलेगा अश़आर आइना,*
*मरहूम ग़र हुआ तो ज़ख्म दे के जाएगा।*
*
*बेहूदगी की शक्ल पे जब बोलेगा आइना,*
*शोहरत के बादशाह को तारे दिखाएगा।*
***
*प्रदीप ध्रुवभोपाली भोपाल मध्यप्रदेश,09/07/2020*
*******

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वासुदेव अग्रवाल नमन जी द्वारा सवैया विधान

 वासुदेव अग्रवाल नमन तिनसुकिया ने सवैया छंद का विधान बहुत ही सरल तरीके से समझाया है । सवैया छंद विधान सवैया चार चरणों का वार्णिक छंद है जिसक...