_सखी छंद में_
*हाला प्याला मधुशाला*
जीवन है इक मधुशाला
सत्कर्मी सुंदर प्याला ।
तरह-तरह जिम्मेदारी
खींचे हैं बन कर हाला ।।1 ।।
कुछ को तो खाना-पीना
अपनी दुनिया में जीना ।
हाला-प्याला मधुशाला
ने जीवन तक है छीना ।।2 ।।
मंँहगी कितनी भी कर लो
पीनी है हमको हाला ।
रोटी संँग सब्जी मत दो
मधुशाला में दो प्याला ।।3 ।।
ईश्वर मेरी मधुशाला
भक्ति मुझे जैसे हाला ।
सफल तभी मेरा जीवन
जब मोक्ष मिले मधु प्याला ।।4 ।।
*राम किशोर वर्मा*
जयपुर (राजस्थान)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें