मंगलवार, 30 जून 2020

रोशनी रह गयी

ग़ज़ल रोशनी रह गयी चाँद रातें गयीं तीरगी रह गयी । जुगनुओं की मगर रोशनी रह गयी । जो लगे ऐश के दाग़ सब धुल गए, दिल पे लिक्खी मगर सादगी रह गयी । जो अदावत कभी थी पुरानी यहाँ, देख वो मिट गई दोस्ती रह गयी । आपने प्यार से बात जो मान ली, आज इज्ज़त हमारी ढँकी रह गयी । इश्क़ में हो गयी खूब रुसवाई थी, छाप जो लग गयी लगी रह गयी । रोग ऐसा लगा ये हमें इश्क़ का, होश जाता रहा बेख़ुदी रह गयी । हम जुदा क्या हुए आपको छोड़कर, ये जहाँ लुट गया ज़िन्दगी रह गयी । अवधेश सक्सेना 06062020

सोमवार, 29 जून 2020

अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन 1 जुलाई को शाम 6 बजे से ।

प्रकाशनार्थ भारतीय साहित्य सृजन संस्था का अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन 1 जुलाई को शाम 6 बजे से । शिवपुरी / /शिवपुरी विकास समिति ( रजिस्टर्ड) द्वारा संचालित भारतीय साहित्य सृजन संस्था शिवपुरी द्वारा 1 जुलाई 2020 को सांय 6 बजे से अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । इस कवि सम्मेलन में मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली राज्यों के 20 रचनाकार ऑडियो वीडियो के माध्यम से अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे । सम्मिलित रचनाकारों को संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा और उत्कृष्ट रचनाओं के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे । इस अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन की प्रस्तुतियों को संस्था की वेब साइट bhartiyasahityasrujan.com संस्था के फेसबुक पेज भारतीय साहित्य सृजन संस्था एवं यू ट्यूब चेनल पर भी पोस्ट किया जाएगा । संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार अवधेश सक्सेना ने आयोजन की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन में शामिल होने वाले कवियों और कवियित्रियों के नामों की जानकारी दी है । 1 श्री मुरारी लाल मानव जी एटा 2 श्रीमती पुष्पा शर्मा जी ग्वालियर 3 श्रीमती सीता जयेश जी 4 श्रीमती सुदर्शन शर्मा जी दिल्ली 5 डॉ. नमृता फुसकुले जी 6 श्री शंभु सिंह रघुवंशी अजेय गुना 7 कु. चंदा देवी स्वर्णकार जबलपुर 8 श्रीमती पुष्पा मिश्रा आनंद ग्वालियर 9 पूनम मुद्गल जी मुरैना 10 नेहा सोनी जी आलमपुर भिंड 11 श्री रामकिशोर वर्मा जयपुर राजस्थान 12 नीलम सोनी जी आलमपुर भिंड 13 श्रीमती दीपांजलि दुबे कानपुर उत्तरप्रदेश 14 श्रीमती कविता गुप्ता काव्या जी लखनऊ 15 श्रीमती निवेदिता श्रीवास्तव ' निवी ' जी लखनऊ 16 श्री सर्वेश उपाध्याय अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश 17 श्री सुशील कुमार यादव बाराबंकी उत्तर प्रदेश 18 श्री कमलेश शर्मा कमल अरनोद प्रतापगढ़ राजस्थान 19 रुचिका सक्सेना जी दिल्ली 20 श्री धरम सिंह सोंठिया विदिशा आम दर्शक- श्रोता यू ट्यूब चेनल भारतीय साहित्य सृजन और वेब साइट bhartiyasahityasrujan.com पर इस ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आनंद ले सकते हैं । 💐💐🙏🙏

ख़्वाब तू माँ बाप के साकार कर

ग़ज़ल ख़्वाब तू माँ बाप के साकार कर ख़्वाब तू माँ बाप के साकार कर । प्यार उनसे है अगर इज़हार कर । क्या कहा तूने मुझे मैंने तुझे, अब नहीं इस बात पर तकरार कर । चाहता लिखना असर वाली ग़ज़ल, तेज अपनी तू कलम की धार कर । आग नफ़रत की अगर बुझती नहीं, प्यार की बूँदों भरी बौछार कर । है बुरी आदत नशे की मान ले, चल नहीं इस राह पे इंकार कर । देख चलती है हवा अब किस तरफ, रुख बदलने तू उसे तैयार कर । हुस्न देखा और पागल हो गया, इश्क़ तुझको भी हुआ इक़रार कर । अवधेश सक्सेना-28062020

माँ सरस्वती वंदना

हरिगीतिका छंद में माँ सरस्वती वंदना

माँ शारदे देवी सुनो ये, वंदना जो गा रहे । 
माँ आपकी ही है कृपा तो, ज्ञान को हैं पा रहे । 

 रागों सजी वीणा बजे तो, साधना हो आपकी ।
 ये तूलिका जो भी लिखे तो, कामना हो आपकी ।

माँ श्वेत वस्त्रों से सजी हो, शांति भी लाती रहो । 
जो आपको ही भा रहे हों, गीत वो गाती रहो ।
 
पद्मासना बैठो सदा ही, साज वीणा हाथ है । 
विद्या हमें देतीं रहो माँ, पुस्तकों का साथ है ।
 
जो जीभ पे आ बैठतीं तो, बोल मीठे ही बहें । 
जो बुद्धि पे डाका पड़े तो, तीर सी बातें कहें ।

है सोम सा जो रूप सादा, आपका श्रृंगार है । 
माँ आपके आशीष से ही, प्रेम का संसार है ।


हैं दोष जो वो दूर भागें, जो गुणों की खान दो ।
माँ आपसे ये प्रार्थना है, बुद्धि विद्या ज्ञान दो ।

वाणी हमारी शुद्ध होवे, कंठ में आ बैठना । 
ये लेखनी जब भी लिखे तो, वर्ण स्वर को देखना । 

इंजी.अवधेश कुमार सक्सेना
शिवपुरी मध्य प्रदेश 

1 जुलाई 2020 कवि सम्मेलन सूची

1 जुलाई 2020 के कवि सम्मेलन के लिए सहमति देने वाले सम्मानित रचनाकार 1 श्री मुरारी लाल मानव जी एटा 2 श्रीमती पुष्पा शर्मा जी ग्वालियर 3 श्रीमती सीता जयेश जी 4 श्रीमती सुदर्शन शर्मा जी दिल्ली 5 डॉ. नमृता फुसकुले जी 6 श्री शंभु सिंह रघुवंशी अजेय गुना 7 कु. चंदा देवी स्वर्णकार जबलपुर 8 श्रीमती पुष्पा मिश्रा आनंद ग्वालियर 9 पूनम मुद्गल जी मुरैना 10 नेहा सोनी जी आलमपुर भिंड 11 श्री रामकिशोर वर्मा रामपुर उत्तरप्रदेश हाल जयपुर 12 नीलम सोनी जी आलमपुर भिंड 13 श्रीमती दीपांजलि दुबे कानपुर उत्तरप्रदेश 14 श्रीमती कविता गुप्ता काव्या जी लखनऊ 15 श्रीमती निवेदिता श्रीवास्तव जी लखनऊ अन्य सम्मानीय रचनाकारों से निवेदन कृपया 1 जुलाई 2020 को शाम 6 बजे आयोजित कवि सम्मेलन में अपनी ऑडियो या वीडियो भेजने हेतु अपनी सहमति प्रदान करें । धन्यवाद 💐💐🙏🙏

रविवार, 28 जून 2020

मात प्रेम ने बालक जन्मा नाम रखा अवधेश

सरसी छंद में वर्षा ऋतु और अपने जन्म के सम्बंध में कुछ पद लिखे हैं । मात प्रेम ने बालक जन्मा नाम रखा अवधेश जून महीना बड़ा सुहाना, ऋतु आए बरसात । कभी धूप है कभी छाँव है, होती शीतल रात । वर्षा वाला जून महीना, दिवस रहा उनतीस । सोमवार की रात घनेरी, बजे मिनट दस बीस । मात प्रेम ने बालक जन्मा, जन्म राशि है मेष । पिता मुरारी ले हाथों में, नाम रखा अवधेश । वर्षा के दिन जब भी आते, लाते कुछ सौगात । ताल तलैया सब भर जाते, जगते फ़िर जज़्बात । नदी ताल में जमकर तैरे, बचपन की है बात । हरियाली मन को हर्षाती, आते हैं नव पात । मानसून की हवा निराली, चलती है चहुँ ओर । कड़के बिजली गिरती बूंदें, खूब मचातीं शोर । आओ मिलकर हम सब गाएं, हरियाली के गान । जगह जगह हम पेड़ लगाएं, यही बचाते जान । पानी रोको और बचाओ, भर लो पोखर ताल । फसलें इनसे सिंचित होंगीं, कृषक रहें खुशहाल । सावन के सब पावन दिन हैं, शिव का कर लो ध्यान । शिव सत्य हैं शिव सुंदर हैं, देते हर वरदान । अवधेश सक्सेना शिवपुरी मध्य प्रदेश 9827329102

1 जुलाई 2020 को ऑनलाइन कवि सम्मेलन

सभी से विनम्र अनुरोध है 1 जुलाई 2020 को शाम 6 बजे से 8 बजे तक ग्रुप में ऑनलाइन कवि सम्मेलन रखने का प्रस्ताव है, जिसमें इच्छुक कवि अपनी रचनाओं को अधिकतम 5 मिनट के ऑडियो या वीडियो के माध्यम से क्रमानुसार प्रेषित करेंगे । कृपया सभी अपनी राय दें और जो इस कवि सम्मेलन में सम्मिलित होकर पटल को लाभान्वित करने में योगदान देना चाहें, अपनी सहमति प्रदान करें । सम्मिलित रचनाकारों को "भारतीय साहित्य सृजन संस्था,शिवपुरी मध्य प्रदेश" की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा । आपका साथी अवधेश सक्सेना शिवपुरी मध्य प्रदेश 9827329102

भारतीय साहित्य सृजन संस्था

भारतीय साहित्य सृजन संस्था शिवपुरी मध्य प्रदेश के पटल पर आपका हार्दिक स्वागत है । ग्रुप में केवल साहित्य साधकों को जोड़ा गया है । आप अपनी रचनाओं से अन्य साहित्य साधकों को भी लाभान्वित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे, ऐसी आशा है । पटल पर आयोजित ऑडियो वीडियो कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले कवियों को पटल की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे । समय समय पर सम्मान पत्र भी प्रदान किये जाएंगे । आशा है सहयोग प्रदान करेंगे । अवधेश सक्सेना शिवपुरी,मध्य प्रदेश 9827329102

वासुदेव अग्रवाल नमन जी द्वारा सवैया विधान

 वासुदेव अग्रवाल नमन तिनसुकिया ने सवैया छंद का विधान बहुत ही सरल तरीके से समझाया है । सवैया छंद विधान सवैया चार चरणों का वार्णिक छंद है जिसक...