सोमवार, 29 जून 2020

अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन 1 जुलाई को शाम 6 बजे से ।

प्रकाशनार्थ भारतीय साहित्य सृजन संस्था का अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन 1 जुलाई को शाम 6 बजे से । शिवपुरी / /शिवपुरी विकास समिति ( रजिस्टर्ड) द्वारा संचालित भारतीय साहित्य सृजन संस्था शिवपुरी द्वारा 1 जुलाई 2020 को सांय 6 बजे से अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । इस कवि सम्मेलन में मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली राज्यों के 20 रचनाकार ऑडियो वीडियो के माध्यम से अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे । सम्मिलित रचनाकारों को संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा और उत्कृष्ट रचनाओं के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे । इस अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन की प्रस्तुतियों को संस्था की वेब साइट bhartiyasahityasrujan.com संस्था के फेसबुक पेज भारतीय साहित्य सृजन संस्था एवं यू ट्यूब चेनल पर भी पोस्ट किया जाएगा । संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार अवधेश सक्सेना ने आयोजन की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन में शामिल होने वाले कवियों और कवियित्रियों के नामों की जानकारी दी है । 1 श्री मुरारी लाल मानव जी एटा 2 श्रीमती पुष्पा शर्मा जी ग्वालियर 3 श्रीमती सीता जयेश जी 4 श्रीमती सुदर्शन शर्मा जी दिल्ली 5 डॉ. नमृता फुसकुले जी 6 श्री शंभु सिंह रघुवंशी अजेय गुना 7 कु. चंदा देवी स्वर्णकार जबलपुर 8 श्रीमती पुष्पा मिश्रा आनंद ग्वालियर 9 पूनम मुद्गल जी मुरैना 10 नेहा सोनी जी आलमपुर भिंड 11 श्री रामकिशोर वर्मा जयपुर राजस्थान 12 नीलम सोनी जी आलमपुर भिंड 13 श्रीमती दीपांजलि दुबे कानपुर उत्तरप्रदेश 14 श्रीमती कविता गुप्ता काव्या जी लखनऊ 15 श्रीमती निवेदिता श्रीवास्तव ' निवी ' जी लखनऊ 16 श्री सर्वेश उपाध्याय अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश 17 श्री सुशील कुमार यादव बाराबंकी उत्तर प्रदेश 18 श्री कमलेश शर्मा कमल अरनोद प्रतापगढ़ राजस्थान 19 रुचिका सक्सेना जी दिल्ली 20 श्री धरम सिंह सोंठिया विदिशा आम दर्शक- श्रोता यू ट्यूब चेनल भारतीय साहित्य सृजन और वेब साइट bhartiyasahityasrujan.com पर इस ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आनंद ले सकते हैं । 💐💐🙏🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वासुदेव अग्रवाल नमन जी द्वारा सवैया विधान

 वासुदेव अग्रवाल नमन तिनसुकिया ने सवैया छंद का विधान बहुत ही सरल तरीके से समझाया है । सवैया छंद विधान सवैया चार चरणों का वार्णिक छंद है जिसक...