शनिवार, 11 जुलाई 2020

डॉ आदर्श पांडेय

अपनी अना को और वज़नदार कर दिया
दिल से तेरी यादों को तड़ीपार कर दिया
मक़तल में घुड़सवार बचा था मैं आख़िरी
फिर हौसला समेट के यलगार कर दिया
ख़रगोश बहुत तेज़ था इस बार रेस में
कछुए ने फिर भी उसको शर्मसार कर दिया
लहरों ने पहले किश्ती को सर पे उठाया फिर
इस पार कर दिया कभी उस पार कर दिया
कोई भी दौर हो यही जीने का है उसूल
इक़रार कर लिया कभी इनकार कर दिया
दिल मे तेरी यादों की घुटन थी उसे हमने
बाहर निकाला, कमरा हवादार कर दिया
यारों शिकस्तगी की मुसलसल बहार ने
बरबादियों का मुझको वफ़ादार कर दिया

डॉ आदर्श पाण्डेय
29 रोशनगंज
शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वासुदेव अग्रवाल नमन जी द्वारा सवैया विधान

 वासुदेव अग्रवाल नमन तिनसुकिया ने सवैया छंद का विधान बहुत ही सरल तरीके से समझाया है । सवैया छंद विधान सवैया चार चरणों का वार्णिक छंद है जिसक...