शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

नेहा सक्सेना

जंग में घायल हुए एक........

 *सैनिक की कलम से*

भाई घर जा कर मत कहना,
अगर बाबा मेरे पूछे तो,
अपना सर झुका देना,
भाई घर जा कर मत कहना,

अगर मां मेरी पूछे तो,
जलता दिया बुझा देना,
भाई घर जाकर मत कहना,

अगर बहन मेरी पूछे तो,
अपना हाथ बढ़ा देना,
भाई घर जाकर मत कहना,

अगर पत्नी मेरी पूछे तो,
माथे का सिंदूर मिटा देना,
भाई घर जाकर मत कहना

नेहा सक्सेना
शिवपुरी म. प्र.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वासुदेव अग्रवाल नमन जी द्वारा सवैया विधान

 वासुदेव अग्रवाल नमन तिनसुकिया ने सवैया छंद का विधान बहुत ही सरल तरीके से समझाया है । सवैया छंद विधान सवैया चार चरणों का वार्णिक छंद है जिसक...