सोमवार, 13 जुलाई 2020

कवि गोष्ठी 13 जुलाई 20

1 श्री किशोरी लाल जैन बादल
2 श्री गोकुल मंडलोई
3  श्रीमती पुष्पा शर्मा
4 श्री नाथू लाल मेघवाल
5 डॉ सुषमा जादौन
6 श्री हेमंत जोशी नादान
7 श्री धरम सिंह मालवीय 
8 इंजी. शंभु सिंह रघुवंशी अजेय
9 श्री सुशील कुमार यादव
10 श्रीमती ज्योत्स्ना रतूड़ी
11डॉ नमृता फुसकेले
12 श्री रतन सिंह सोलंकी
13 श्री अरुण कुमार दुबे
14 श्रीमती अनुरंजना सिंह
15 श्रीमती कीर्ति प्रदीप वर्मा 
16 डॉ.आदर्श पांडेय
17 डॉ. उषा कनक पाठक 
18 श्रीमती आरती अक्षय गोस्वामी

आप सभी का आभार
आप सभी की रचनाओं में से कई रचनाएँ निर्णायक को निर्णय लेते समय मुश्किल में डालेंगी कि ये भी बहुत अच्छी ये भी बहुत अच्छी ।
देखते हैं निर्णय किसके पक्ष में जाता है। शाम 8 बजे के उपरांत निर्णय पटल पर प्रस्तुत करेंगे ।
7 बजे धरम सिंह जी का एकल पाठ सुनेंगे ।
धन्यवाद, आभार ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वासुदेव अग्रवाल नमन जी द्वारा सवैया विधान

 वासुदेव अग्रवाल नमन तिनसुकिया ने सवैया छंद का विधान बहुत ही सरल तरीके से समझाया है । सवैया छंद विधान सवैया चार चरणों का वार्णिक छंद है जिसक...