शनिवार, 18 जुलाई 2020

ग़ज़ल सोच से नफ़रत निकल कर जो गई

सोच से नफ़रत निकल कर जो गई ।
पाप तब गंगा हमारे धो गई ।

जागना था रात को भी साथ में,
नींद उसको आ गई वो सो गई ।

आपके इस नूर ने जादू किया,
रूह मेरी आप में ही खो गई ।

जब ज़रा घूंघट उठाया आपने,
रोशनी चारों तरफ़ तब हो गई ।

ये सियासत ही हुकूमत के लिए,
बीज नफ़रत के यहाँ पर बो गई ।

अवधेश सक्सेना -18072020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वासुदेव अग्रवाल नमन जी द्वारा सवैया विधान

 वासुदेव अग्रवाल नमन तिनसुकिया ने सवैया छंद का विधान बहुत ही सरल तरीके से समझाया है । सवैया छंद विधान सवैया चार चरणों का वार्णिक छंद है जिसक...