शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

विजात छंद प्रथम पूजा विनायक की

#विजात_छंद
1222 1222

प्रथम पूजा विनायक की ।
करें हम लोक नायक की ।
गजानन भक्ति जो करते ।
जगत में वो नहीं डरते । 
धतूरा भाँग खाते जो ।
सदा धूनी रमाते जो ।
करें अभिषेक जल से हम ।
रहें भोले शरण हर दम ।
जिन्हें नंदी घुमाते हैं ।
वही शंकर कहाते हैं ।
हमें किस बात का डर है ।
हमारे साथ शिव हर है ।
शिवा का शेर वाहन है ।
शिवा रक्षक गजानन है ।
हिमालय की दुलारी है ।
शिवा माता हमारी है ।
रहें कैलाश पर भोले ।
शिवा से प्रेम से बोले ।
हमारे जो  सहारे हैं ।
हमें सब भक्त प्यारे हैं ।
महीना है बड़ा पावन ।
जिसे कहते यहाँ सावन ।
चढ़ाएं वेलपत्री हम  ।
जपें भोले कहें बम बम ।
अवधेश सक्सेना- 22072020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वासुदेव अग्रवाल नमन जी द्वारा सवैया विधान

 वासुदेव अग्रवाल नमन तिनसुकिया ने सवैया छंद का विधान बहुत ही सरल तरीके से समझाया है । सवैया छंद विधान सवैया चार चरणों का वार्णिक छंद है जिसक...