बुधवार, 1 जुलाई 2020

1 जुलाई 20 को ऑनलाइन कवि सम्मेलन का क्रम

सम्मानीय रचनाकार आज के ऑनलाइन कवि सम्मेलन में सम्मिलित रचनाकारों को प्रस्तुति के लिए निम्नानुसार क्रम से आमंत्रित किया जावेगा । सरस्वती वंदना- डॉ. परवीन मेहमूद आमंत्रित रचनाकारों एवं अध्यक्ष जी का सम्मान, स्वागत एवं पटल संचालन - अवधेश सक्सेना 1श्री सुशील कुमार यादव 2श्रीमती पुष्पा मिश्रा 3 श्रीमती दीपांजलि दुबे 4 श्रीमती रुचिका सक्सेना 5 श्री सर्वेश उपाध्याय 6 श्रीमती पुष्पा शर्मा 7 श्री धरम सिंह मालवीय 8 कु. नेहा सोनी 9 डॉ. नमृता फुसकेले 10 पूनम मुदगल जी 11 श्रीमती नीलम सोनी 12 कु.चंदा देवी स्वर्णकार 13 श्री कमलेश शर्मा 'कमल ' 14 श्रीमाती सीता चौहान पवन 15 श्री मुरारी लाल 'मानव' 16 श्री शंभू सिंह रघुवंशी 'अजेय' 17 डॉ. परवीन महमूद 18 श्रीमती सुदर्शन शर्मा 19 श्रीमती निवेदिता श्रीवास्तव 'निवी ' 20 श्री राम किशोर वर्मा रचना पाठ, सम्मिलित रचनाकारों का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान करना और अध्यक्षीय उद्बोधन 🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 आभार प्रदर्शन - पण्डित सुरेंद्र शर्मा 'सागर' 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वासुदेव अग्रवाल नमन जी द्वारा सवैया विधान

 वासुदेव अग्रवाल नमन तिनसुकिया ने सवैया छंद का विधान बहुत ही सरल तरीके से समझाया है । सवैया छंद विधान सवैया चार चरणों का वार्णिक छंद है जिसक...